हाल सुन लो मेरा तुम अगर साँवरे भजन

हाल सुन लो मेरा तुम अगर साँवरे भजन

 
हाल सुन लो मेरा तुम अगर साँवरे भजन Hal Sun Lo Tum Agar Sanvare Bhajan Lyrics

हाल सुन लो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर साँवरे,
हूँ गरीबी का मैं तो सताया हुआ,
मेरी लेता नहीं क्यों खबर साँवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी तेरी नजर साँवरे,

जिक्र तुमसे मैं अपना करूँ भी तो क्या,
टुकड़े टुकड़े सींये तो ये जामा बना,
हाल इससे बुरा हो किसी का भी क्या,
इस ज़माने का मैं तो सुदामा बना,
मैं तो वो शाख हूँ टूटा जो डाल से,
पत्तों सा हो गया मैं बिखर साँवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी तेरी नजर साँवरे,

पाया कुछ भी नहीं अब तलक साँवरे,
चीज अपनी सदा देखी खोते हुए,
हार करके पुकारा तुझे साँवरे,
उमर गुजरी सदा मेरी रोते हुए,
अब निकालो प्रभु दुःख के काँटें सभी,
और मुझमे नहीं है सबर साँवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी तेरी नजर साँवरे,

हो सके तो दया इतनी करना प्रभु,
सबके आगे ना फैले ये हाथ मेरे,
साथ मेरे कोई हो ना हो ऐ प्रभु,
पाऊँ माधव सदा तुझको साथ मेरे,
फेरो नजरे करम अपने इस दास पे,
कर दो जीवन ये मेरा बसर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी तेरी नजर साँवरे,

हाल सुनलो मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर साँवरे,
हूँ गरीबी का मैं तो सताया हुआ,
मेरी लेता नहीं क्यों खबर साँवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी तेरी नजर साँवरे,


दर्द भरा श्याम भजन - हाल सुनलो सांवरे | Haal Sunlo Sanware | Reshmi Sharma (4K HD Video)
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जीवन की कठिनाइयों और दुखों से जूझता हुआ मनुष्य जब अपनी व्यथा को उस परम सत्ता के सामने रखता है, तो उसका हृदय करुणा और आशा से भर उठता है। वह अपने जीवन की त्रासदियों—गरीबी, अभाव, और समाज की उपेक्षा—को उस अनंत कृपा के सामने व्यक्त करता है, यह विश्वास रखते हुए कि वह शक्ति उसकी पुकार सुनकर उसका दुख हरेगी। यह पुकार केवल शारीरिक सुखों की मांग नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और उस दैवीय संबल की खोज है, जो उसे जीवन के कष्टों से मुक्ति दिला सके। मनुष्य का यह समर्पण उसकी उस गहरी आस्था को दर्शाता है, जो यह मानती है कि वह परम शक्ति उसकी हर पीड़ा को समझती है और उसकी करुणामयी दृष्टि से उसका जीवन बदल सकता है। यह विश्वास उसे निराशा के गहरे गर्त से निकालकर आशा की किरण दिखाता है, जहां वह अपने दुखों को भूलकर उस शक्ति के प्रेम में लीन हो जाता है। 

Song: Haal Sunlo Sanware
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Studio: Droliaz
Lyricist: Abhishek Sharma 'Madhav'
Director: Shyam Rungta
Video: Shyam Creations
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post