बाबा अनमोल छवि कृष्ण की कृष्णा भजन

बाबा अनमोल छवि कृष्ण की कृष्णा भजन

बाबा ये जग है पराया, सब तेरी माया,
तू~अनमोल छवि कृष्ण की।
ओ~ओ~
तू~अनमोल छवि कृष्ण की॥

बाबा ये दर तेरा पाया, तू दिल में समाया,
तू~अनमोल छवि कृष्ण की।
ओ~ओ~
तू~अनमोल छवि कृष्ण की॥

कैसे भूल पाऊंगा मैं बाबा इस जग की खुमारियां,
ओ~ओ~
कैसे भूल पाऊंगा मैं बाबा इस जग की खुमारियां।
मेरे अपनों ने ही रुलाया, सताया मुझको कई खुआरियां।
ऐसे में तुम्हें मैंने पाया, कृपा की मिली छाया,
तू~अनमोल छवि कृष्ण की।
ओ~ओ~
तू~अनमोल छवि कृष्ण की॥

जब से बाबा तू मुझे मिला है, आज दुख भी नहीं कोई,
ओ~ओ~
जब से बाबा तू मुझे मिला है, आज दुख भी नहीं कोई।
आज समझ आया कलियुग में, तुझसे बढ़कर कोई नहीं।
बाबा तू मेरे पिता है, तुझे सब पता है,
तू~अनमोल छवि कृष्ण की।
ओ~ओ~
तू~अनमोल छवि कृष्ण की॥

कैसे भूल गया रे तू प्राणी, मेरे ठाकुर की कहानियां,
ओ~ओ~
कैसे भूल गया रे तू प्राणी, मेरे ठाकुर की कहानियां।
आज भी चुलकाना में बो पीपल देता तुझको निशानियां।
मोहन एक झलक दिखला दे, हम सब का यश बढ़ा दे,
तू~अनमोल छवि कृष्ण की।
ओ~ओ~
तू~अनमोल छवि कृष्ण की॥



खाटू श्याम भजन: तू मोल छवि कृष्ण की – Yash Gupta | BMR Studio

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✨ Bhajan Credits:
🎤 Singer/Lyricist – Yash
🎧 Music – Bombstar Prince (BMR Studio)
🎞️ Video - NSG Studio
📸 Edited By - Amit Garg
📽️ Management - Rahul Teja
🎬 Label – BMR Studio
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post