सुनो राधा बोल कृष्णा भजन
राधा सुनो राधा, कृष्णा बोलो कृष्णा,
सुनो राधा, हाँ बोल कृष्णा,
देखो बरसाने मैं तेरे आऊँगा,
होली पे रंग मैं लगाऊँगा,
सुनो कृष्णा, हाँ बोल राधा,
मेरे बरसाने में ना तू आएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
मेरे बाप के सामने जो आएगा, तू घबराएगा,
हाँ, तू डर जाएगा,
ना मैं डर जाऊँगा, ना मैं घबराऊँगा,
सुन लो ओ राधा, ना मुझको; डराना,
अकेले ना पाऊँ, संग सखा लाऊँगा,
सुनो कृष्णा, हाँ बोल राधा,
मेरे बरसाने में ना तू आएगा, ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
आये बरसाने में अलबेला बन के,
तू छेला बन के, हाँ तू मेरा बन के,
छेला मैं बन आऊंगा, तुझे दिखलाऊँगा,
सुन ले ओ राधा, ये तुझको बताना,
गोपियों के संग, तुझे रंग जाऊँगा,
सुनो कृष्णा, हाँ बोल राधा,
मेरे बरसाने में ना तू आएगा, ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
बात सुनो मेरी ना बुरा मानना,
मुझे पहचान ना, क्या तू मेरी जान ना,
मुझे पहचान ना, श्याम तेरे जाने ना,
सूरज (लेखक) ने लिखी है बाते ये दिल से,
जहाँ जहाँ राधा है, कृष्ण आएगा,
सुनो कृष्णा, हाँ बोल राधा,
मेरे बरसाने में ना तू आएगा, ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ना होली पे रंग तू लगाएगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं