जय जय महाकाल शिव भजन
तेरी जटा में गंगा मैया, चंदा मुकुट पे साज रहा,
गण गौरी जैसा रूप है तेरो, डम डम डमरुँ बाज रहा,
त्रिशूल तेरा मैंने देखा, घुंघराले हैं बाल,
जय जय महाकाल, तेरी जय हो भोलेनाथ,
जय जय महाकाल,जय जय महाकाल,
गौरा मैया घोटा घोटे, शम्भू कश लगाते हैं,
भोले जब भी होते मगन,नंदी रवन रचाते हैं,
जहर पियानी, नीलकंठ है भोला,
जहर पियानी, नीलकंठ है भोला,
कालो का है काल,
जय जय महाकाल, तेरी जय हो भोलेनाथ,
जय जय महाकाल,जय जय महाकाल,
त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्,
क्या माँगूं मैं तुमसे भोले, तुमने सब कुछ बक्शा है,
मेरे हिस्से को उसको देना, दाने दाने को जो तरसा है,
दिल दरिया सर नीचा रखना,
दिल दरिया सर नीचा रखना,करते हैं अरदास,
जय जय महाकाल, तेरी जय हो भोलेनाथ,
जय जय महाकाल,जय जय महाकाल,
तेरी जय हो भोलेनाथ,
जय जय महाकाल,जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,जय जय महाकाल,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi,Sonam Choudhary Bhajan Lyrics Hindi