श्याम के दिल में उतर गयी रे राधा की झांझरियाँ
श्याम के दिल में उतर गयी रे राधा की झांझरियाँ,
श्याम के दिल में उतर गयी रे राधा की झांझरियाँ,
राधा की झांझरियाँ,
राधा की झांझरिया, श्याम के दिल में उतर गयी रे
राधा की झांझरियाँ, श्याम के दिल में उतर गयी रे
राधा की झांझरियाँ,
राधा राधा पुकारे गिरधारी, राधा राधा पुकारे गिरधारी
नजर चुराके निहारे गिरधारी, नजर चुराके निहारे गिरधारी
श्याम पे जादू चलाय गयी रे, राधा की चुनरिया
श्याम पे जादू चलाय गयी रे
राधा की चुनरिया
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
रहता खड़ा है पनघट डगर पे, रहता खड़ा है पनघट डगर पे
राधा जो लाती अपने सर पे, राधा जो लाती अपने सर पे
रहता खड़ा है पनघट डगर पे, रहता खड़ा है पनघट डगर पे
राधा जो लाती अपने सर पे, राधा जो लाती अपने सर पे
माखन से मुखड़ा भर गयी रे, राधा की मटकिया
माखन से मुखड़ा भर गयी रे, राधा की मटकिया
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
राधा की चाल पे मोर नाचते, सुन के कोयल का शोर नाचते
राधा की चाल पे मोर नाचते, सुन के कोयल का शोर नाचते
हृदय में कर ये घर गयी रे, राधा की मधुनिया
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
मिश्री से मीठी राधा की भोली, भा गयी कमल सिंह सूरत भोली
कुछ साल बड़ी थी बिसर गयी रे, राधा की उमरिया
कुछ साल बड़ी थी बिसर गयी रे. राधा की उमरिया
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
श्याम के दिल में उतर गयी रे, राधा की झांझरियाँ,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं