जोड़ी रे अधम की पूँजी जोड़ी रे भजन लिरिक्स Jodi Re Adham Ki Punji Jodi Re Bhajan
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
फोड़ी रे, करम की गोलक फोड़ी रे,
गिन गिन ढ़ेरी सबकी बनाई, भक्ति प्रेम की छोटी पाई,
मानक मोती कोड़ी रे,
दुर्जन संग का भेद न जाना , विपत्ति काल में ये पहचाना,
छोड़ी रे, संकट में बांह छोड़ी रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
धनी हुआ रे करम का निर्धन, भिक्षा भक्ति की दे दो भगवन,
खोली रे, झोली बमनावत खोली रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
महल बना के चड़ा अटारी,
तनिक न मूरख नीचे निहारी,
दौड़ी रे, मति की चकरी दौड़ी रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
फोड़ी रे, करम की गोलक फोड़ी रे,
गिन गिन ढ़ेरी सबकी बनाई, भक्ति प्रेम की छोटी पाई,
मानक मोती कोड़ी रे,
दुर्जन संग का भेद न जाना , विपत्ति काल में ये पहचाना,
छोड़ी रे, संकट में बांह छोड़ी रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
धनी हुआ रे करम का निर्धन, भिक्षा भक्ति की दे दो भगवन,
खोली रे, झोली बमनावत खोली रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
महल बना के चड़ा अटारी,
तनिक न मूरख नीचे निहारी,
दौड़ी रे, मति की चकरी दौड़ी रे,
जोड़ी रे, अधम की पूँजी जोड़ी रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |