खाटू जाकर बाबा से है कहना भजन लिरिक्स

खाटू जाकर बाबा से है कहना भजन लिरिक्स Khatu Jakar Baba Se Hai Kahana Bhajan Lyrics

 
खाटू जाकर बाबा से है कहना भजन लिरिक्स Khatu Jakar Baba Se Hai Kahana Bhajan Lyrics

खाटू जाकर, बाबा से है कहना,
श्याम किरपा बनाये रखना, सेवा में लगाये रखना।
दर्शन तेरे, पाते हम रहें, खाटू बुलाते रहना।
श्याम किरपा बनाये रखना, सेवा में लगाये रखना।

द्वार तेरे आके, दु:खी मन हर्षित हो जाता,
दर्शन तेरे पाके, जीवन खुशी से भर जाता।
हारों को बाबा, तुम यूहीं जिताते रहना।
श्याम किरपा बनाये रखना, सेवा में लगाये रखना।
प्रेमी करें कीर्तन,श्रृंगार अनोखा सजाते हैं,
भजन तेरे गाकर, अरदास तुझी से करते हैं।
कुछ दे या ना दे, हर हाथ पकड़ते रहना।
श्याम किरपा बनाये रखना, सेवा में लगाये रखना।

खाटू से आके, यादों के सहारे जीतें हैं,
फिर आने के लिये, पल-पल तड़पते रहते हैं।
ग्यारस की ग्यारस, बाबा तुम बुलाते रहना।
श्याम किरपा बनाये रखना, सेवा में लगाये रखना।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें