खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का भजन Khatu Me Mela Lagya Mere Lakh Datar
भक्तों की टोली चली सज धज के,
श्याम के दीवाने गायें नच नच के,
आया मस्त महीना छाया रंग बहार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
फागुन की द्वादशी को खाटू प्रगटे श्याम बिहारी,
इसलिए फागुन में खाटू मेला लागे भारी,
चहु दिशा में चर्चा कलयुग के अवतार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
रींगस से खाटू तक जो भी पैदल चलकर जाता,
शीश के दानी श्याम के दर पे अपना शीश झुकाता,
वो पावे अनमोल खज़ाना श्याम के प्यार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
ना कर ज़्यादा सोच बावळे, चल अब खाटू नगरियाँ,
रंग बिरंगी श्याम ध्वजा ले घूमा बीच बजरियाँ,
सत्य (Satender Sharma-Lyricist) संग दर्शन पावां कलयुग सरकार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
श्याम के दीवाने गायें नच नच के,
आया मस्त महीना छाया रंग बहार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
फागुन की द्वादशी को खाटू प्रगटे श्याम बिहारी,
इसलिए फागुन में खाटू मेला लागे भारी,
चहु दिशा में चर्चा कलयुग के अवतार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
रींगस से खाटू तक जो भी पैदल चलकर जाता,
शीश के दानी श्याम के दर पे अपना शीश झुकाता,
वो पावे अनमोल खज़ाना श्याम के प्यार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
ना कर ज़्यादा सोच बावळे, चल अब खाटू नगरियाँ,
रंग बिरंगी श्याम ध्वजा ले घूमा बीच बजरियाँ,
सत्य (Satender Sharma-Lyricist) संग दर्शन पावां कलयुग सरकार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- किस बात की फिक्र है जब सांवरा खड़ा है Sanwara Khada Hai Bhajan
- ठुमक ठुमक चले नन्हा सा कृष्ण कन्हाई Thumak Thumak Chale
- मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो भजन Maiya Mori Main Nahi Makhan Khayo
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |