खाटू नगरी में मचा धमाल रे भजन लिरिक्स Khatu Nagari Me Macha Dhamal Re Bhajan Lyrics

खाटू नगरी में मचा धमाल रे भजन लिरिक्स Khatu Nagari Me Macha Dhamal Re Bhajan Lyrics

 
खाटू नगरी में मचा धमाल रे भजन लिरिक्स Khatu Nagari Me Macha Dhamal Re Bhajan Lyrics

आया फागण का मस्त महीना,
ऐसी मस्ती जो देखी कभी ना,
आया फागण का मस्त महीना,
ऐसी मस्ती जो देखी कभी ना,
उड़े उड़े रे अबीर रंग गुलाल रे,
रंग गुलाल रे,
खाटू नगरी में मचा धमाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे,

चली टोलिया अपनी धुन में,
जयकारा लगाते हुए,
हाथों में श्याम की ध्वजा लहराते,
ध्वजा लहराते,
ध्वजा लहराते,
श्याम प्रेमियों की देखो बदली है चाल रे,
बदली है चाल रे,
खाटू नगरी में मचा धमाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे।

ऐसा रंग अपना श्याम ने चढ़ाया है,
भक्तों को अपना दीवाना बनाया है,
दीवाना बनाया है, दीवाना बनाया है,
सारे प्रेमियों पे अपना, फेंका प्रेम जाल रे,
प्रेम जाल रे, प्रेम जाल रे,
प्रेम जाल रे,
खाटू नगरी में मचा धमाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे।

रंगीले श्याम का, रंगीला आया है मेला,
झूमते नाचते चले भक्तों का रेला,
भक्तों का रेला, भक्तों का रेला,
"कुंदन"(कुंदन अकेला जी -लेखक) 
सज के खाटू लगे हैं बेमिशाल रे,
बेमिशाल रे, बेमिशाल रे,
बेमिशाल रे,
खाटू नगरी में मचा धमाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे,
श्याम नाम मस्ती करे निहाल रे।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें