(श्याम के चर्चे) आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर भजन
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया
मेरा तो बाबा ने सारा काम कर दिया
हर ख़ुशी मजल गई सब आराम कर दिया
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया
खाटू में बैठ कर सबका ध्यान धरे
मांग दिल से गर पूरी मांग करे
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया
श्याम का नाम लेने से तर जाओगे
हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं