किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार भजन

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार भजन

 
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार लिरिक्स Kisi Ki Musturahato Pe Ho Nisar Lyrics

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वासते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है,

माना अपनी जेब से फ़कीर हैं,
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं,
मिटे जो प्यार के लिए वो ज़िन्दगी,
जले बहार के लिए वो ज़िन्दगी,
किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार,
जीना इसी का नाम है,

रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का,
जिंदा है हमीं से नाम प्यार का,
के मर के भी किसी को याद आयेंगे,
किसी के आंसुओं में मुस्कुराएंगे,
कहेगा फूल हर कली से बार-बार,
जीना इसी का नाम है,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post