उस प्रभु की है कृपा बड़ी याद भजन
उस प्रभु की है कृपा बड़ी याद कर ले घड़ी दो घड़ी भजन
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
घंटी बज जाए कब कूच की,
मौत हरदम सिरहाने खड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
किन शुभ कर्मो का फल है ये,
तुझे मानव का चोला मिला,
जो आएगा है जायेगा वो,
बंद होगा ना ये सिलसिला,
वेद की कहती एक एक कड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
इस जवानी पे इतरा ना तूं,
बातों बातों में बीत जाएगी,
उभरा सीना सिकुड़ जायेगा,
और कमर तेरी झुक जाएगी,
लेकर के चलेगा छड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
जो करना है, ले आज कर,
कुछ खबर प्यारे कल की नहीं,
मानव चोले को कर ले सफल,
ढ़ील दे इसमें पल की नहीं,
टूट साँसों की जाये लड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
घंटी बज जाये कब कूच की,
मौत हरदम सिरहाने खड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
घंटी बज जाए कब कूच की,
मौत हरदम सिरहाने खड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
किन शुभ कर्मो का फल है ये,
तुझे मानव का चोला मिला,
जो आएगा है जायेगा वो,
बंद होगा ना ये सिलसिला,
वेद की कहती एक एक कड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
इस जवानी पे इतरा ना तूं,
बातों बातों में बीत जाएगी,
उभरा सीना सिकुड़ जायेगा,
और कमर तेरी झुक जाएगी,
लेकर के चलेगा छड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
जो करना है, ले आज कर,
कुछ खबर प्यारे कल की नहीं,
मानव चोले को कर ले सफल,
ढ़ील दे इसमें पल की नहीं,
टूट साँसों की जाये लड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
घंटी बज जाये कब कूच की,
मौत हरदम सिरहाने खड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
उस प्रभु की है कृपा बड़ी,
याद कर ले घड़ी दो घड़ी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sudhanshu Ji Maharaj | Bhajan | Uss Prabhu Ki Hai Kripa Badi
Awakening Bhajan By His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj:
Awakening Bhajan By His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj:
Uss Prabhu Ki hai Kripa Badi, Yaad Kar le Ghadi Do Ghadi.
यह जीवन का सबसे बड़ा सत्य है कि जो समय, क्षण, सांसें, और अवसर अभी हाथ में हैं, वह प्रभु की अनुकम्पा हैं और उनका पूरा लाभ जागरूकता, भक्ति व साधना से ही लिया जा सकता है। संसार की चकाचौंध, जवानी का उन्माद या भविष्य की उम्मीदें बहुत छोटी हैं—क्योंकि जीवन क्षणिक है, और कोई नहीं जानता कब अंत का संदेश मिल जाए।
हर शुभ कर्म, भक्ति, सुमिरन, सेवा—इन सबका समय अभी है, कल की कोई गारंटी नहीं। यही जीवन का सार है—जो आया है, वह अवश्य जाएगा, सिलसिला चलता रहेगा; इसलिए मिले हुए मानव जीवन को सफल, सार्थक और मंगलमय बनाना चाहिए। सही मार्ग है कर्म और भक्ति से सच्चिदानंद परमात्मा का स्मरण; क्योंकि जब घड़ी बदलती है, कोई मोह, अहंकार या सांसारिक उपलब्धि साथ नहीं जाती, बस प्रभु का नाम और शुभ कर्म ही जीवन की पूँजी है.
हर शुभ कर्म, भक्ति, सुमिरन, सेवा—इन सबका समय अभी है, कल की कोई गारंटी नहीं। यही जीवन का सार है—जो आया है, वह अवश्य जाएगा, सिलसिला चलता रहेगा; इसलिए मिले हुए मानव जीवन को सफल, सार्थक और मंगलमय बनाना चाहिए। सही मार्ग है कर्म और भक्ति से सच्चिदानंद परमात्मा का स्मरण; क्योंकि जब घड़ी बदलती है, कोई मोह, अहंकार या सांसारिक उपलब्धि साथ नहीं जाती, बस प्रभु का नाम और शुभ कर्म ही जीवन की पूँजी है.
Awakening Bhajan By His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj: Uss Prabhu Ki hai Kripa Badi, Yaad Kar le Ghadi Do Ghadi.
