कुछ नेक काम कर जा दुनियाँ में नाम कर जा भजन
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
मरने के बाद का भी, कुछ इंतज़ाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
मरने के बाद का भी, कुछ इंतज़ाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
मिट्टी का है तू पुतला, ये जिस्म तेरा पानी,
तू तो नहीं रहेगा, रह जायेगी कहानीं,
तू अपने दास्तानें, दुनिया में आम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
हमदर्द सबका बांके, इंसानियत दिखा जा,
जो भी तुझे पुकारे, उसके ही काम आ जा,
सबकी दुआएं ले जा, सबको सलाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
सबसे बड़ी इबादत, लोगो के काम आना,
खुद भूख सह के दे दे,भूखों को अपना खाना,
दो दिन की ज़िन्दगी की, यूँही तमाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
है मौत तेरी मंज़िल, और ज़िन्दगी सफर है,
टूटे न दिल किसी का हर, दिल खुदा का घर है,
बन्दों की उसपे ख़िदमत, तू सुबह शाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं