(नैणा) म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय भजन लिरिक्स Mhari Sudh Budh Rahe Na Bas May Lyrics
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
मांगण तायीं श्याम धणी से मैं मंदिर में आवा,
रूप सलूणो देख्या पाछे कुछ भी न कह पावा,
म्हारों मनड़ो घणो ही सुख पाएँ, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
मोटा मोटा नैन श्याम का, अमृत रस बरसावे,
म्हे तो खड़ा चुप चाप रवा, श्याम हुकूम फ़रमावें,
लागे साँवरियों बोले बतलाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम" (लेखक ) श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम" श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
बिन बोले ही सब मिल जाए, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
मांगण तायीं श्याम धणी से मैं मंदिर में आवा,
रूप सलूणो देख्या पाछे कुछ भी न कह पावा,
म्हारों मनड़ो घणो ही सुख पाएँ, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
मोटा मोटा नैन श्याम का, अमृत रस बरसावे,
म्हे तो खड़ा चुप चाप रवा, श्याम हुकूम फ़रमावें,
लागे साँवरियों बोले बतलाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम" (लेखक ) श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम" श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
बिन बोले ही सब मिल जाए, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- फूलों में सज रहे हैं लिरिक्स Phulon Me Saj Rahe Hain Lyrics Maanya Arora
- मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता लिरिक्स Mujhe Shyam Tera Sahara Na Hota Lyrics
- ज़रा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Lyrics
- तू मोहन से लगा ले दिल लिरिक्स Tu Mohan Se Laga Le Dil Lyrics
- प्यासा हिरण जैसे ढूंढे है जल को लिरिक्स Pyasa Hiran Jaise Dhundhe Hai Jal Ko Lyrics
- फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स Phulo Me Saj Rahe Hain Lyrics