(नैणा) म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय भजन लिरिक्स Mhari Sudh Budh Rahe Na Bas May Lyrics

(नैणा) म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय भजन लिरिक्स Mhari Sudh Budh Rahe Na Bas May Lyrics

 
(नैणा) म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय भजन लिरिक्स Mhari Sudh Budh Rahe Na Bas May Lyrics

म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,

मांगण तायीं श्याम धणी से मैं मंदिर में आवा,
रूप सलूणो देख्या पाछे कुछ भी न कह पावा,
म्हारों मनड़ो घणो ही सुख पाएँ, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,

मोटा मोटा नैन श्याम का, अमृत रस बरसावे,
म्हे तो खड़ा चुप चाप रवा, श्याम हुकूम फ़रमावें,
लागे साँवरियों बोले बतलाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,

कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम" (लेखक ) श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
कोई कवे म्हारो बाप साँवरो, कोई श्याम मिजाजी,
"शिवम"  श्याम चरणा को चाकर चरणा में ही राजी,
बिन बोले ही सब मिल जाए,  नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
नैना सूं नैना जद भी मिले, नैणा सूं नैना जद भी मिले,
म्हारी सुध बुध रहे न बसमाय, नैणा सूं नैना जद भी मिले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें