हमारे दो ही रिश्तेदार भजन लिरिक्स Hamare Do Hi Rishtedar Bhajan Lyrics

हमारे दो ही रिश्तेदार भजन लिरिक्स Hamare Do Hi Rishtedar Bhajan Lyrics

 
हमारे दो ही रिश्तेदार भजन लिरिक्स Hamare Do Hi Rishtedar Bhajan Lyrics

हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक है शक्ति आद भवानी, एक है शक्ति आद भवानी,
दूजा भोले नाथ सरकार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,

माँ गौरा हैं आद भवानी, शिव हैं देव निराले,
शिव हैं देव निराले,
डम डम डमरू बजाने वाले, बाबा भोले भाले,
बाबा भोले भाले,
सब की मुरादें पूरी करते,
सब की मुरादें पूरी करते,
सब के भरे भंडार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
ऊँचे पर्वत बैठ भवानी, सब की आस बुझाएं,
सब की आस बुझाएं,
कैलाश पर्वत पे भोले बाबा, मंद मंद मुस्काएं,
मंद मंद मुस्काएं,
शिव शक्ति का रूप निराला,
शिव शक्ति का रूप निराला,
करता है उद्धार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,

तन पे भभूति गले में माला, शिव योगी का रूप निराला,
शिव योगी का रूप निराला,
दुष्टो का संघार माँ करती, चंडी रूप माँ बन के ज्वाला,
चंडी रूप माँ बन के ज्वाला,
महिमा बड़ी निराली जग में,
महिमा बड़ी निराली जग में,
अरे कर दे भव से पार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,


आओ मिलकर शिव गौरा की, जय जय कार बुलाएं,
जय जय कार बुलाएं,
छोड़ के झूँठी दुनियाँ दारी, मन की बात सुनाएँ,
मन की बात सुनाएँ,
"संजीव" (कुमार संजीव-Singer) भी चरणों में है बैठा अरे करता यही पुकार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url