मैं आया शरण में तेरी आज बिगड़ी बना दो
मैं आया शरण में तेरी, आज बिगड़ी बना दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी, आज बिगड़ी बना दो मेरी,
मेरे साईं अरज सुन लो, सोई किस्मत जगा दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी,
बदकिस्मत हूँ मैं, गमो का सताया,
चल के तुम्हारे दर पे हूँ आया,
दूर मुश्किल करो मेरी,
महिमा गाता रहूँ तेरी,
मेरे साईं मेरी अर्ज सुन लो सोई किस्मत जगा दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी,
जिस ने तेरा नाम पुकारा,
उसको दिया है तुमने सहारा,
सारे संकट हरो मेरे,
द्वारे आया हूँ साईं तेरे,
बीच मझधार में हूँ फँसा,
आज भाग्य जगा दो मेरे,
मेरे साईं अरज सुन लो, सोई किस्मत जगा दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी,
दास हुआ है तेरे नाम का दीवाना,
जाने है दुनियाँ जाने ज़माना,
पूरी कर दो तुम आशा मेरी,
जोत जगाऊँ बाबा तेरी,
जीवन अपना साईं मेरे,
भगती में बिताऊँ तेरी,
मेरे साईं अरज सुन लो, सोई किस्मत जगा दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी,
मैं आया शरण में तेरी, आज बिगड़ी बना दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी, आज बिगड़ी बना दो मेरी,
मेरे साईं अरज सुन लो, सोई किस्मत जगा दो मेरी,
मैं आया शरण में तेरी,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं