आजा रे सहारा देने श्याम भजन

आजा रे सहारा देने श्याम भजन

 
आजा रे सहारा देने श्याम लिरिक्स Aaja Re Sahara Dene Shyam Lyrics

आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,
ओ हारे के सहारे, देर ना कर श्याम प्यारे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,

बरस रही कब से ये अंखियाँ दीवानी,
करती बयाँ तुझसे, दुखों की कहानी,
तेरे सिवा कोई नहीं है बाबा,
जो हमको दुखों से उबारे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,

भरी है श्याम तूने, हर झोली खाली,
मैं भी तो हूँ बाबा, तेरे दर का सवाली,
तूने ठुकराया तो कहाँ जाएंगे,
बाबा हम ग़म के मारे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,

कोई ना साथी है, ये दुनियाँ बेगानी,
दौर ए गरीबी में ये बात है जानी,
राह-ए-जिंदगी में 'तरुण' तन्हा,
बाबा तुझे कब से पुकारे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,
ओ हारे के सहारे, देर ना कर श्याम प्यारे,
आजा रे सहारा देने श्याम,
सहारा देने आजा रे, आजा रे,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post