जब जब पाप बड़े धरती पर

जब जब पाप बड़े धरती पर

जब जब पाप बड़े धरती पर, तब तब तूने दर्श दिखाया,
हर युग में प्रभु रूप बदल कर, जग को सच्ची राह दिखाया,
कलयुग में को साई नाम बन जाएंगे बिगड़े काम,
ॐ साई राम ॐ साई राम।

भगतन के प्रति पालक बाबा, पीड़ित के उद्धारक बाबा,
लोभ मोह से मुकत करो प्रभु, सब बालक के तारक बाबा,
साईं में सब व्यापक है धाम, रे मन चलो साईं धाम।

सब कोई गाए साईं नाम, सबको भाए साईं नाम,
साड़ी विपदा सकल अमंगल, मंगल लाए साईं नाम,
हाथ जोड़ कर सब परनाम, सब मिल बोलो साईं राम,
ॐ साईं राम ॐ साईं राम।।


Jab Jab Paap Badhe I Sai Bhajan I ASHOK KUMAR PRASAD I Full Audio I Sai Archana

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

जब-जब धरती पर पाप, अन्याय और अधर्म बढ़ा, तब-तब परमात्मा ने अलग-अलग रूपों में अवतार लेकर संसार को सच्ची राह दिखाई। हर युग में प्रभु ने अपने भक्तों को सही मार्ग दिखाया, और कलयुग में यही शक्ति साईं बाबा के रूप में प्रकट हुई है। साईं बाबा का नाम लेने से बिगड़े काम बन जाते हैं, जीवन की उलझनें सुलझ जाती हैं और मन को शांति मिलती है। “ॐ साई राम” का जाप करते-करते भक्त को यह विश्वास मिलता है कि साईं बाबा हर संकट में उसकी रक्षा करेंगे।

साईं बाबा अपने भक्तों के सच्चे पालक और पीड़ितों के उद्धारक हैं। वे लोभ और मोह से मुक्त कर, हर बालक का कल्याण करने वाले हैं। साईं बाबा में ही सबका धाम है, और मन को उनके धाम की ओर चलने की प्रेरणा मिलती है। साईं नाम का स्मरण हर विपदा, हर अमंगल को मंगल में बदल देता है। जब सभी मिलकर साईं का नाम गाते हैं, तो वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और शांति फैल जाती है। हाथ जोड़कर, श्रद्धा से साईं बाबा को प्रणाम करने और “ॐ साई राम” का जाप करने से जीवन में सुख, शांति और आनंद का संचार होता है।
 
Sai Bhajan: Jab Jab Paap Badhe 
Singer: Ashok Kumar Prasad
Music Director: Ashok Kumar Prasad
Lyricist: Ashok Kumar Prasad
Album: Sai Archana

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post