शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए

शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए

शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए,
क्यों गाड़ी लेट चलाए, क्यों गाड़ी लेट चलाए,
साईं राम कहिये, राम कहिये।।

साईं से मेरी लग्न लगी है, मुझको शिरडी जाना है,
प्यार की भीख वहीं से लेकर मुझको जल्दी आना है,
देख के इस रफ़्तार को, तेरी दिल मेरा घबराए,
शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए,
क्यों गाड़ी लेट चलाए, क्यों गाड़ी लेट चलाए।।

शिरडी मगरी का मेला कोई भी भूल न पाए,
जिसको दुनिया ठुकराए, साईं जी गले लगाये,
हर इक स्टेशन पे रुक-रुक में क्यों मेरा वक्त गवाए,
शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए,
क्यों गाड़ी लेट चलाए, क्यों गाड़ी लेट चलाए।।

वक्त के साथ में चलना सीखो, करो न लेट गाड़ी,
मुझको दर्शन नहीं हुए तो आगे तेरी वारि,
शेष आरती तक पहुँचा दे, दिल क्यों मेरा दुखाए,
शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए,
क्यों गाड़ी लेट चलाए, क्यों गाड़ी लेट चलाए।।

चौड़ी में जब साईं बाबा आके चिलम लगाये,
साईं मेले में जो जाए, देख के आये,
द्वारका माई देवकुल में भी भाग मेरा बन जाए,
शिरडी का मेला मुझसे कहीं छुट न जाए,
क्यों गाड़ी लेट चलाए, क्यों गाड़ी लेट चलाए।।


जो बाबा को दिल से अपने घर बुलाना चाहता है सिर्फ एक बार इस भजन को सुन लेना #Shirdi Ka Mela

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Name: Shirdi Ka Mela Kahin
Singer Name: Hamsar Hayat Nizami
 
साईं बाबा की शिर्डी के मेले की तीव्र लालसा और उनके दर्शन की उत्कंठा का यह भाव भक्त के हृदय को एक ऐसी बेचैनी और भक्ति से भर देता है, जो उसे सदा प्रभु के दर की ओर खींचता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि शिर्डी का मेला भक्त के लिए जीवन का सबसे अनमोल अवसर है, जिसके छूटने का डर उसे गाड़ी की देरी से गबराने को मजबूर करता है। साईं के प्रेम की भीख माँगने की चाह और उनकी लगन में डूबा भक्त शिर्डी पहुँचकर दर्शन का सुख पाना चाहता है। साईं का नाम जपते हुए वह गाड़ी की रफ्तार से व्याकुल हो उठता है, क्योंकि शिर्डी का मेला उसके लिए साईं के गले लगने और दुनिया के ठुकराए को अपनाने का पवित्र मौका है। यह भक्ति भक्त को साईं की शरण में जल्दी पहुँचने की प्रेरणा देती है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post