मैं तेरी हूँ घनश्याम भजन
अपने दिल के अरमान, मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊँ,
गजेंद्र की, पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे, जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हू परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
तेरे बिन तड़पती हूँ, कभी देख श्याम तू आकर,
मेरा कौन है दुनिया में, मैं रोऊँ किसके आगे जाकर,
मैं लेकर तेरा नाम, मैं लेकर तेरा नाम,
यहीं पर मर जाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
अपने दिल के अरमान, मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊं,
गजेंद्र की पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हूँ परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|