मैं तेरी हूँ घनश्याम भजन लिरिक्स Main Teri Hu Ghanshyam Bhajan Lyrics
अपने दिल के अरमान, मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊँ,
गजेंद्र की, पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे, जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हू परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
तेरे बिन तड़पती हूँ, कभी देख श्याम तू आकर,
मेरा कौन है दुनिया में, मैं रोऊँ किसके आगे जाकर,
मैं लेकर तेरा नाम, मैं लेकर तेरा नाम,
यहीं पर मर जाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
अपने दिल के अरमान, मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊं,
गजेंद्र की पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हूँ परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊँ,
गजेंद्र की, पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे, जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हू परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
तेरे बिन तड़पती हूँ, कभी देख श्याम तू आकर,
मेरा कौन है दुनिया में, मैं रोऊँ किसके आगे जाकर,
मैं लेकर तेरा नाम, मैं लेकर तेरा नाम,
यहीं पर मर जाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
अपने दिल के अरमान, मैं कैसे बतलाऊँ,
मैं तेरी हूँ घनश्याम, मगर ना कह पाऊं,
गजेंद्र की पुकार पर, दौड़ा चला आया,
दिल में मेरे जो दर्द था, तू सुन नहीं पाया,
रख ले मेरा भी मान, मैं कितनी हूँ परेशान,
मैं कैसे समझाऊँ, मैं तेरी हूं घनश्याम,
मगर ना कह पाऊँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- मंदिर बनेगा प्रभु श्याम का जग में उत्सव छायेगा Mandir Banega Prabhu Shyam Ka
- मेरी डगमग नैया डोले Meri Dagmag Naiya Dole
- मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना Maine Bandh Liya Prem Wala Kangana
- लीले पे सवार हो गया Leele Pe Sawar Ho Gaya
- झूला झूलो री राधा रानी झुलाने तेरा श्याम आया रे Jhula Jhulo Ree Radha Rani Jhulane Tera Shyam Aaya Re-Mukesh Bagada
- हम पागल प्रेमी वृन्दावन धाम के Hum Pagal Premi Vrindavan Dhaam Ke
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |