हम लाडले खाटू वाले के हमे बाबा लाड लडाता है भजन लिरिक्स Hum Ladale Khatu Wale Ke Lyrics
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
होते हैं हम मायूस कभी, ये मोरछड़ी लहराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
ये मात पिता ये बंधु सखा, ये अपना पालनहारा है,
हम सब तो इसको प्यारे हैं , ये हमको जान से प्यारा है,
हम सबकों बुलाकर खाटू में, ये अपना प्यार लुटाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हो राहें कितनी कठिन मेरी, दिखती ना हो हमको मँजिल,
मन हारा हो जब भी अपना, एक कदम भी चलना हो मुश्किल,
ये हाथ पकड़कर बच्चों का, उन्हें मँजिल तक पहुँचाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
जब चैन ना हो बैचेन हो दिल, नींदें अपनी उड़ जाती हैं,
ऐसे में रो रो कर हमकों, जब श्याम की याद सताती है,
झट आकर के सर पे मेरे, ये अपना हाथ फिराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हम गलती पे गलती करते है, फिर भी ये हमसे प्यार करे,
हम नालायक बच्चों से सदा, मात पिता सा व्यवहार करे,
ये कान पकड़ कर "रोमी" (गायक हरमिंदर सिंह रोमी)
के, हर गलती पे समझाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हम लाड़ले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,
होते है हम मायूस कभी, ये मोरछड़ी लहराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
होते हैं हम मायूस कभी, ये मोरछड़ी लहराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
ये मात पिता ये बंधु सखा, ये अपना पालनहारा है,
हम सब तो इसको प्यारे हैं , ये हमको जान से प्यारा है,
हम सबकों बुलाकर खाटू में, ये अपना प्यार लुटाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हो राहें कितनी कठिन मेरी, दिखती ना हो हमको मँजिल,
मन हारा हो जब भी अपना, एक कदम भी चलना हो मुश्किल,
ये हाथ पकड़कर बच्चों का, उन्हें मँजिल तक पहुँचाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
जब चैन ना हो बैचेन हो दिल, नींदें अपनी उड़ जाती हैं,
ऐसे में रो रो कर हमकों, जब श्याम की याद सताती है,
झट आकर के सर पे मेरे, ये अपना हाथ फिराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हम गलती पे गलती करते है, फिर भी ये हमसे प्यार करे,
हम नालायक बच्चों से सदा, मात पिता सा व्यवहार करे,
ये कान पकड़ कर "रोमी" (गायक हरमिंदर सिंह रोमी)
के, हर गलती पे समझाता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
हम लाड़ले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,
होते है हम मायूस कभी, ये मोरछड़ी लहराता है,
हम लाडले खाटू वाले के, हमे बाबा लाड लडाता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम मस्ती का प्याला पिला दे लिरिक्स Shyam Masta Ka Pyala Lyrics
- आयो आयो नन्द किशोर भजन लिरिक्स Aayo Nand Kishor Lyrics
- मै हूं तेरा नौकर तेरी हाजरी रोज लगाता हूं लिरिक्स Main Hu Tera Noukar Lyrics
- मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे लिरिक्स Mere Ghar Chalo Na Lyrics
- चल श्याम की छतरी के नीचे लिरिक्स Chal Shyam Ki chhatari Lyrics
- आंगणो भर जासी भजन लिरिक्स Aangano Bhar Jaasi Lyrics Sardar Romi