मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी भजन

मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी भजन

 
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी भजन लिरिक्स Main To Bhanu Baba Ke Dhing Jaungi Bhajan Lyrics

मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,
मैंने सुना है वहाँ लाली भई है,
लाली भी जग से निराली भई है,
जाके, लाली के दर्शण पाऊँगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,

अरी गौने में लाई जो पचरंग साड़ी,
जयपुरिया लहंगा, वा पे गोटे की किनारी,
वा में लहर लहर लहराऊँगी,
वा में लहर लहर लहराऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,

ऐरी सखी आज लागी या मन में,
ऐरी सखी आज लागी या मन में,
कब पहुचुंगी मैं श्री महलन में,
मुख निरख निरख बलि जाउंगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाऊँगी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post