आओ मिलके कहे राधा राधा भजन

आओ मिलके कहे राधा राधा भजन

श्री राधा, राधा , श्री राधा, राधा ,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलकर कहे, राधा राधा।

जप ले तू राधा राधा, पाप कटेंगे,
पाप कटेंगे,  बादल गम के छटेंगे,
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा,
जो भी दिल से कहे राधा राधा,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलकर कहे, राधा राधा।

चरणों में इनके आकर के देखो,
राधा राधा राधा गाकर देखो,
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा,
धारा ऐसी बहे, राधा राधा,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलकर कहे, राधा राधा।

राधा राधा नाम की जो रटन लगाए,
भोले भक्तों के राधा कष्ट मिटाए,
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा,
कष्ट वो ना सहे, राधा राधा,
जो भी दिल से कहे राधा राधा,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलकर कहे, राधा राधा।

श्री राधा, राधा , श्री राधा, राधा ,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलकर कहे, राधा राधा।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन

आओ मिलके कहे राधे राधे - Radha Ashtami Special Song - Sonu Rana - Aao Milke Kahe Radhe Radhe

Shri Raadha, Raadha , Shri Raadha, Raadha ,
Aao Milake Kahe, Raadha Raadha,
Saare Milakar Kahe, Raadha Raadha.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post