मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पे बलिहार लिरिक्स Mere Raman Bihari Lal Tihari Surat Pe Balihar Lyrics

मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पे बलिहार लिरिक्स Mere Raman Bihari Lal Tihari Surat Pe Balihar Lyrics

 
मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पे बलिहार लिरिक्स Mere Raman Bihari Lal Tihari Surat Pe Balihar Lyrics

मेरे रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार,
तेरा सुंदर रूप सलोना, चितवन में जादू टोना,
तूँ है जादूगर सरदार, तिहारी सूरत पे बलिहार,

तुम संग मेरे नैन लड़े, साँवरियाँ,
तेरे नैन मेरे नैन,
तेरे नैन चोर हैं तो मेरे नैन चकोर,
तुम संग मेरे नैन लड़े, कोई और ना मन को भावे,
ये मोहन, है तभी तो मुस्करा कर लूट लेते हैं,
ये टेढ़ी टेढी चितवन में फँसाकर लूट लेते हैं,
जिसे मोहब्बत देते हैं, उसे फिर कुछ नहीं देते,
(प्रीतम दा मिलणा सोखा नई, (आसान नहीं ) पुट्ठी खाल पेंदी ए,
इत्थे कन्न फड़वाये जांदे ने (रांझा नाथ पंथी हो गया था)
ऐत्थे अलख जगावण पेंदी ए,
जिसे मोहब्बत देते हैं, उसे फिर कुछ नहीं देते,
जिसे अपना बनाना हो, उसी को लूट लेते हैं,
मेरी ना मानों तो, इनसे दिल लगा कर देख लो सखियों,
जो हो तकदीर तेज तो, आजमा कर देख लो, सखियों,
कलेजे पर ज़रा, तीर खा कर देख लो, सखियों,
जो दिल इनको पसंद हो, उन्ही को लूट लेते हैं,

मोहना, आये ना,
जिया डर डर जाए, नैना भर भर आये,
मन का पपीहा पी पी कहें,
मोहना, आये ना,
बिरहा में भीगा,
ये मन मेरा, फिर भी ना भीगा रे, आँचल तेरा,
ओ निर्मोही, नहीं को हरजोई,
मन का पपीहा पी पी कहें,
जय राधा रमण बिहारी, जय राधा रमण बिहारी,
तेरी सूरत है प्यारी प्यारी,
जाऊँ बार बार बलिहारी,
जय राधा, जय राधा, जय राधा,
जय राधा रमण बिहारी, जय राधा रमण बिहारी,

मेरे रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार,
तेरा सुंदर रूप सलौना, चितवन में जादू टोना,
तूँ है जादूगर सरदार, तिहारी सूरत पे बलिहार,

अधरो में मुस्कान भरी, नैनों में मस्ती छाई,
सुंदरता के सागर हो तुम, चाँद तेरी परछाई,
तुम हो खुशियोँ भरा खजाना, बस हो जाये दीवाना,
तुम्हें देखे जो एक बार, तिहारी सूरत पे बलिहार,
मेरें रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार,

अद्भुद दिव्य श्रृंगार तेरा, नव यौवन श्याम कलेवर,
श्री राधा संग नित्य विराजो, कालिंदी के तट पर,
है ये अभिलाषा मन में, बस जाओ इन नैनन में,
करदो इतना उपकार, तिहारी सूरत पे बलिहार,
मेरें रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार,

तुम संग मेरे नैन लड़े, कोई और ना मन को भावे,
मेरे मन की वीना प्यारे, गीत तेरे ही गाएं,
फिर क्यों शरमाऊ मैं जग से, कहूं भुजा उठाकर सबसे,
मेरे रमण बिहारी यार, तिहारी सूरत पे बलिहार,
मेरें रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार,

मेरे रमण बिहारी लाल, तिहारीं सूरत पे बलिहार,
तेरा सुंदर रूप सलोना, चितवन में जादू टोना,
तू है जादूगर सरदार, तिहारी सूरत पे बलिहार,

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें