मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तो भजन
मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तो के भक्ति में भजन
मेरे बिक गये मदन गोपाल
भक्तो के भक्ति मे ,
भक्तो की भक्ति में
संतो की शक्ति में,
पीताम्बर भी बिक गया,
कम्बली भी बिक गई ,
बिक गया मुकुट भी साथ
भक्तो के भक्ति में,
कुंडल भी बिक गये ,
कंगन भी बिक गया ,
बिक गई पायल भी साथ
भक्तो के भक्ति में,
बंसी भी बिक गई ,
माखन भी बिक गया ,
बिक गई तेड़ी -मेढी चाल
भक्तो के भक्ति में,
गईया भी बिक गई
ग्वाले भी बिक गये
बिक गई राधा जी महान
भक्तो के भक्ति में,
नंदलाल का सब कुछ बिक गया,
अरे, भक्त तो हो गये मालामाल
इनकी भक्ति में,
भक्तो के भक्ति मे ,
भक्तो की भक्ति में
संतो की शक्ति में,
पीताम्बर भी बिक गया,
कम्बली भी बिक गई ,
बिक गया मुकुट भी साथ
भक्तो के भक्ति में,
कुंडल भी बिक गये ,
कंगन भी बिक गया ,
बिक गई पायल भी साथ
भक्तो के भक्ति में,
बंसी भी बिक गई ,
माखन भी बिक गया ,
बिक गई तेड़ी -मेढी चाल
भक्तो के भक्ति में,
गईया भी बिक गई
ग्वाले भी बिक गये
बिक गई राधा जी महान
भक्तो के भक्ति में,
नंदलाल का सब कुछ बिक गया,
अरे, भक्त तो हो गये मालामाल
इनकी भक्ति में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
