मेरे मन में हुआ उजाला सतगुरु दर्शन से भजन
मेरे मन में हुआ उजाला सतगुरु दर्शन से,
मैंने पाया सुख निराला सतगुरु दर्शन से,
दर्शन से गुरु दर्शन से ......
कैसा सूंदर शुभ दिन आया,
सतगुरु जी का दर्शन पाया,
हुयी शांत ये मन की ज्वाला,
सतगुरु दर्शन से......
जनम जन्म की भूखी प्यासी,
बिन पानी ज्यूँ मीन उदासी,
अब मिल गया अमृत प्याला,
सतगुरु दर्शन से.......
आज ख़ुशी में झूमूँ गाउ,
दिल का हाल में किसे सुनाऊ,
हुआ रोम रोम मतवाला,
सतगुरु दर्शन से.......
प्रेमी दर पे जाए बलिहारी,
सतगुरु ने की रेहमत भारी,
हुआ रोम रोम मतवाला,
सतगुरु दर्शन से.......
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं