तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा भजन

तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है भजन

 
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है भजन लिरिक्स Tere Siva Koun Baba Jag Me Hamara Hai Bhajan Lyrics

तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,

तेरे बिना नाँव मेरी चल नहीं पाएगी,
थामी ना पतवार तो ये बीच डूब जाएगी,
तू ही पतवार मेरी तू ही तो किनारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,

नरसी और मीरा को भी पार उतारा है,
महिमा सुनी है तेरी डीनो का रखवाला है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,

पूजा नहीं पाठ नहीं भक्ति ना जानता,
तुझको ही ही जानू तेरी शक्ति को पहचानता,
विपिन माहि का बाबा तू ही खेवणहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post