तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है भजन
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तेरे बिना नाँव मेरी चल नहीं पाएगी,
थामी ना पतवार तो ये बीच डूब जाएगी,
तू ही पतवार मेरी तू ही तो किनारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
नरसी और मीरा को भी पार उतारा है,
महिमा सुनी है तेरी डीनो का रखवाला है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
पूजा नहीं पाठ नहीं भक्ति ना जानता,
तुझको ही ही जानू तेरी शक्ति को पहचानता,
विपिन माहि का बाबा तू ही खेवणहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा तू ही तो सहारा है,
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं