फागण का मेला आ गया मेरे श्याम का मेला Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya Bhajan

फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया भजन लिरिक्स Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya Bhajan Lyrics Sanjay Pareek Bhajan Lyrics

 
फागण का मेला आ गया मेरे श्याम का मेला लिरिक्स Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya Bhajan Lyrics

श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया
फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया,
श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया,

श्याम मिलने की व्याकुलता में छोड़ के अपना सारा काम,
मस्ती में मस्तानो की ये चली टोलियाँ खाटू धाम,
ऐसा लगता है इन सब को श्याम संदेसा आ गया ,
फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया,

ट्रेंडिंग खाटू श्यऐसा है मेरे श्याम का जादूँ,
चढ़ के नहीं उतरता है, कोई पैदल कोई देखो,
पेट पलणियाँ चलता है,
हर बाबा का प्रेमी देखो श्याम धजा लहरा गया,
फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया,

धूम मची फागण की मौसम रंग रंगीला आया है,
श्याम प्रभु ने अपने रंग में, रंगने खाटू बुलाया है,

प्रेम श्याम का प्रेमियों, की नस नस में समा गया,
फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया,

इन्तजार अब ख़त्म हो गया, इस फागण के मेले का,
ठाना है "संजय" (गायक-संजय जी मित्तल) ने मन में होली खाटू खेलेगा,
चलो बुलावा श्याम धनि का तेरा भी "कुंदन"
(लेखक Kundan Akela Ji) आ गया,
फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें