तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया Tumhe Happy Birth Day Sanwariya Kanhaiya Mittal

तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया भजन

श्याम का जन्मदिन खाटू धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त अपने प्रिय साँवरिया को भोग लगाते हैं और ढोल-मृदंग की धुन पर नाचते हैं। कार्तिक माह की ग्यारस के इस पावन दिन, भक्तों का जनसैलाब खाटू की ओर उमड़ता है। श्याम की लीला को समझने और उनके जन्मोत्सव का साक्षी बनने सब भक्त खाटू नरेश के चरणों में आते हैं। इस दिन सभी श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है।
 
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया भजन

आया जन्मदिन श्याम का,
देखो देखो नजारा खाटू धाम का,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।

जो सपनों में मेरे आता है,
जो सपने सच कर जाता है,
उसे लीले के असवार को,
मेरे सबसे प्यारे यार को,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।

माखन मिश्री भोग लगाऊं,
श्याम प्रभु की ज्योत जगाऊं,
आज बाजे ढोल मृदंगा,
जो सबको लगता चंगा,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।

कार्तिक की ग्यारस आई है,
सब भक्तों को बधाई है,
तोरण द्वार के प्यारे नजारे,
हम देखने आ गए सारे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।

आया जन्मदिन श्याम का,
देखो देखो नजारा खाटू धाम का,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।


हैप्पी बर्थडे सांवरिया || Happy Birthday Saawariya || Kanhiya Mittal || Khatu श्याम जन्मदिन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Aaya Janamdin Shyam Ka,
Dekho Dekho Najara Khatu Dham Ka,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya।।

Jo Sapnon Mein Mere Aata Hai,
Jo Sapne Sach Kar Jata Hai,
Use Leele Ke Aswaar Ko,
Mere Sabse Pyare Yaar Ko,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya।।

Makhan Mishri Bhog Lagau,
Shyam Prabhu Ki Jyot Jagau,
Aaj Baje Dhol Mridanga,
Jo Sabko Lagta Changa,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya।।

Kartik Ki Gyaras Aayi Hai,
Sab Bhakton Ko Badhai Hai,
Toran Dwar Ke Pyare Najare,
Hum Dekhne Aa Gaye Sare,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya।।

Aaya Janamdin Shyam Ka,
Dekho Dekho Najara Khatu Dham Ka,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya,
Tumhe Happy Birthday Sanwariya।। 
 
गायक – कन्हैया मित्तल जी।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें