श्याम का जन्मदिन खाटू धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त अपने प्रिय साँवरिया को भोग लगाते हैं और ढोल-मृदंग की धुन पर नाचते हैं। कार्तिक माह की ग्यारस के इस पावन दिन, भक्तों का जनसैलाब खाटू की ओर उमड़ता है। श्याम की लीला को समझने और उनके जन्मोत्सव का साक्षी बनने सब भक्त खाटू नरेश के चरणों में आते हैं। इस दिन सभी श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है।
जो सपनों में मेरे आता है, जो सपने सच कर जाता है, उसे लीले के असवार को, मेरे सबसे प्यारे यार को, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।
माखन मिश्री भोग लगाऊं, श्याम प्रभु की ज्योत जगाऊं, आज बाजे ढोल मृदंगा, जो सबको लगता चंगा, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।
कार्तिक की ग्यारस आई है, सब भक्तों को बधाई है, तोरण द्वार के प्यारे नजारे, हम देखने आ गए सारे, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया, तुम्हें हैप्पी बर्थडे सांवरिया।।
Jo Sapnon Mein Mere Aata Hai, Jo Sapne Sach Kar Jata Hai, Use Leele Ke Aswaar Ko, Mere Sabse Pyare Yaar Ko, Tumhe Happy Birthday Sanwariya, Tumhe Happy Birthday Sanwariya, Tumhe Happy Birthday Sanwariya।।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।