मेरी धड़कनों में बसा है श्याम भजन

मेरी धड़कनों में बसा है श्याम मेरा भजन

 
मेरी धड़कनों में बसा है श्याम मेरा भजन लिरिक्स Meri Dhadkano Me Basa Hai Shyam Mera Lyrics

सुबह शाम जपूँ मैं, बाबा नाम तेरा,
मेरी धड़कनों में बसा है श्याम मेरा,
मैं और कुछ ना जानूँ, तू मेरा मैं हूँ तेरा,

डर नहीं मुझे कोई तू जो मेरे साथ है,
डोर ये जीवन की, तेरे ही हाथ है,
मुझको तेरा सहारा है जीवन तुझपे वारा है,
जबसे तुमको जाना है, मैंने अपना माना है,
मैं और कुछ ना जानूँ, तू मेरा मैं हूँ तेरा,
दुःख हो या सुख, मेरे होंठों पे तेरा नाम रहे,
चिंता हो या चिंतन हो, चरणों में तेरे ध्यान रहे,
तू ही मेरा दर्पण है, ये जीवन तुझपे अर्पण है,
हर मुश्किल से टाला है, गिरने से पहले संभाला है,
मैं और कुछ ना जानूँ, तू मेरा मैं हूँ तेरा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post