रंग चढ़ा है रे श्याम रंग चढ़ा है भजन लिरिक्स Rang Chadha Hai Re Shyam Rang Chadha Hai Lyrics
फागुन का श्याम भक्तों पे सरूर चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
भक्तों से मिलन, बाबा भी तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
घर घर में होने लगी है तैयारी,
बाबा से मिलने की चढ़ी है खुमारी,
पैदल हम जाएंगे, झूमेंगे, गाएंगे,
भक्तों का रेला तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
सज धज के बैठा, यूँ मुसका रहा है,
काहे कन्हैया यूँ तड़पा रहा है,
तेरा इन्तजार है, दिल ये बेकरार है,
साँवरे से मिलाने का जूनून चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
बाबा के संग मिलके खेलेंगे होली,
भर भर पिचकारी मारे भक्तों की टोली,
चंग हम बजायेंगे, रंग भी लगाएंगे,
श्याम रंग में रंगने "विकास" (गायक विकास विजयवर्गीय जी) तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
फागुन का श्याम भक्तों पे सरूर चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
भक्तों से मिलन, बाबा भी तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
भक्तों से मिलन, बाबा भी तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
घर घर में होने लगी है तैयारी,
बाबा से मिलने की चढ़ी है खुमारी,
पैदल हम जाएंगे, झूमेंगे, गाएंगे,
भक्तों का रेला तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
सज धज के बैठा, यूँ मुसका रहा है,
काहे कन्हैया यूँ तड़पा रहा है,
तेरा इन्तजार है, दिल ये बेकरार है,
साँवरे से मिलाने का जूनून चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
बाबा के संग मिलके खेलेंगे होली,
भर भर पिचकारी मारे भक्तों की टोली,
चंग हम बजायेंगे, रंग भी लगाएंगे,
श्याम रंग में रंगने "विकास" (गायक विकास विजयवर्गीय जी) तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
फागुन का श्याम भक्तों पे सरूर चढ़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
भक्तों से मिलन, बाबा भी तैयार खड़ा है,
रंग चढ़ा है रे श्याम, रंग चढ़ा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम का नाम जपता जा लिरिक्स Shyam Ka Nam Japata Ja Lyrics
- मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स Meri Bigadi Banane Wala Lyrics
- बैठ मेरे कोल तैनू तक दी रवा लिरिक्स Baith Mere Kol Lyrics
- आओ नन्द लाल तरस रहे नैना लिरिक्स Aao Nandlala Taras Rahe Naina Lyrics
- अरे मेरे बालपन के यार सुदामा कैसे आये लिरिक्स Mere Balpan Ke yar Lyrics
- जरा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Lyrics