मेरी ये विनती है तुम्हारे चरणों में भजन
मेरी ये विनती है , तुम्हारे चरणों में,
सदा ही रखना प्रभु अपने चरणों में,
नैनो में हर दम हो ध्यान तेरा,
स्वांसों की माला पे नाम तेरा,
मुझे भरोसा है तुम्हारी रहमत पे,
सदा ही रखना प्रभु अपने चरणों में,
जन्मो जन्मो से मैं तो भटका था,
माया की उलझन में अटका था,
ज़िन्दगी में मेरे सारे जो भी गम थे,
तेरे मिलने से प्रभु, नहीं रहे,
मिले हो सतगुरु जी, बड़े नसीबों से,
सदा ही रखना प्रभु अपने चरणों में,
जीवन में सतगुरु तेरा आधार है,
दुनिया में एक साचा तेरा प्यार है,
तेरे द्वारे का सहारा मिला है,
तू मेरी ज़िन्दगी का आसरा है,
तुम्हारी सेवा में मेरा ये जीवन बीते,
सदा ही रखना प्रभु अपने चरणों में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं