परदे में बैठे बैठे, यूँ ना मुस्कुराइए भजन
(सा__गा, __गा __रे__मा__गा__रे__सा )
परदे में बैठे बैठे, यूँ ना मुस्कुराइए,
आ गए तेरे दीवानें, ज़रा परदा हटाइए,
परदा तेरा हमे नही, मँजूर साँवरे,
बैठा है छुप के दीवानों से, क्यों दूर साँवरें,
मैं भी तो आया दो कदम, ज़रा तुम भी बढ़ाइए,
आ गए तेरे दीवानें, ज़रा परदा हटाइए,
हम चाहने वाले हैं तेरे, हमे है तुमसे मुहब्बत,
कर दो करम ज़रा दिखा दो, अब सांवरी सूरत,
प्यासी निगाहें दीद की, ज़रा नजरें मिलाइए,
आ गए तेरे दीवानें, ज़रा परदा हटाइए,
तेरी इक झलक को प्यारे, मेरा अब दिल बेकरार है,
दीदार की तमन्ना मुझे अब, तेरा इंतजार है,
रह रह के हमे इस तरह, यूँ ना सताइए,
आ गए तेरे दीवानें, ज़रा परदा हटाइए,
तू ही ज़िंदगी है बंदगी, तू ही आरज़ू हमारी,
अरमान मेरे दिल का करो, पूरा बाँके बिहारी
"चित्र विचत्र" (गायक) को अपने प्रेम का, पागल बनाइये ,
आ गए तेरे दीवानें, ज़रा परदा हटाइए,
परदे में बैठे बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने, जरा परदा हटाइए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं