संसार से भागे फिरते हो भगवान लिरिक्स Sansar Se Bhage Phirte Ho Bhajan Lyrics
संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे,
इस लोक को भी अपना न सके, उस लोक में भी पछताओगे,
ये पाप है क्या, ये पुण्य है क्या, रीतों पे धरम की मुहरें हैं,
हर युग में बदलते धर्मों को कैसे आदर्श बनाओगे,
ये भोग भी एक तपस्या है, तुम त्याग के मारे क्या जानो,
अपमान रचयिता का होगा, रचना को अगर ठुकराओगे,
हम कहते हैं ये जग अपना है, तुम कहते हो झूठा सपना है,
हम जन्म बिता कर जायेंगे, तुम जन्म गंवा कर जाओगे,
इस लोक को भी अपना न सके, उस लोक में भी पछताओगे,
ये पाप है क्या, ये पुण्य है क्या, रीतों पे धरम की मुहरें हैं,
हर युग में बदलते धर्मों को कैसे आदर्श बनाओगे,
ये भोग भी एक तपस्या है, तुम त्याग के मारे क्या जानो,
अपमान रचयिता का होगा, रचना को अगर ठुकराओगे,
हम कहते हैं ये जग अपना है, तुम कहते हो झूठा सपना है,
हम जन्म बिता कर जायेंगे, तुम जन्म गंवा कर जाओगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ना जरुरत उसे पूजा और पाठ की लिरिक्स Na Jarurat Puja Aur Path Ki Lyrics
- जीवन की सांसें कब रुक जाए हार कर लिरिक्स Jiwan Ki Sanse Kub Ruk Jaye Lyrics
- बाबोसा तेरी मेहरबानियां लिरिक्स Babosa Teri Meharbaniya Lyrics
- हरी रा गुण गायले रे बीरा म्हारा जब लग सुखी रे शरीर लिरिक्स Hari Ra Gun Gayale Lyrics
- रे मन हरि सुमिरन करि लीजे लिरिक्स Re Man Hari Sumirn Kar Lije Lyrics
- ऐसा दे वरदान दाता लिरिक्स Aisa De Vardan Data Lyrics