बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दे भजन

Bigadi Banane Wale Bigadi Bana De Bhajan

 

बिगड़ी बनाने वाले, बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,

दुनियाँ हमारी तेरे हाथ में है,
चाहे बसा दे चाहे मिटा दे,
नैयाँ हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,

इधर भी हैं काँटे उधर भी हैं काँटें,
तू चाहे तो काँटों को कलियाँ बना दे,
नैय्या हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Next Post Previous Post