बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दे भजन
Bigadi Banane Wale Bigadi Bana De Bhajan
बिगड़ी बनाने वाले, बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
दुनियाँ हमारी तेरे हाथ में है,
चाहे बसा दे चाहे मिटा दे,
नैयाँ हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
इधर भी हैं काँटे उधर भी हैं काँटें,
तू चाहे तो काँटों को कलियाँ बना दे,
नैय्या हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
दुनियाँ हमारी तेरे हाथ में है,
चाहे बसा दे चाहे मिटा दे,
नैयाँ हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
इधर भी हैं काँटे उधर भी हैं काँटें,
तू चाहे तो काँटों को कलियाँ बना दे,
नैय्या हमारी पार लगा दे,
बिगड़ी बनाने वाले,
बिगड़ी बना दे,
नैया हमारी पार लगा दे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
