साँवरे के मेले में कमाल हो गया भजन

साँवरे के मेले में कमाल हो गया भजन

 
साँवरे के मेले में कमाल हो गया भजन Sanware Ke Mele Me Kamal Ho Gaya Bhajan Lyrics

साँवरे के मेले में कमाल हो गया,
भक्तों के संग धमाल हो गया,
खाटू का धाम बेमिशाल हो गया,
भक्तों के संग धमाल हो गया,

मेले में श्याम खूब मस्ती लुटाता है,
भक्तों पे बाबा ऐसी कृपा बरसाता है,
कृपा बरसाता है, कृपा बरसाता है,
खाटू में प्रेमी मालामाल हो गया,
ओ, खाटू में प्रेमी मालामाल हो गया,
भक्तों के संग धमाल हो गया,
साँवरे के मेले में कमाल हो गया,
भक्तों के संग धमाल हो गया,
 
रींगस से खाटू तक, पैदल जो आता है,
बिगड़ी बन जाती, निशान (ध्वजा) जो चढ़ाता है,
निशान जो चढ़ाता है,
खाटू प्रेमी का घर बार हो गया,
भक्तों के संग में धमाल हो गया,
भक्तों के संग धमाल हो गया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post