जबसे तुम्हे पाया तुम्हे दिल में बसाया भजन Jab Se Tumhe Paya Hai Bhajan Lyrics
जबसे तुम्हे पाया तुम्हे दिल में बसाया,
हर ग़म को भुलाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
हर धड़कन में नाम है बस तेरा,
मैं हूँ तेरा श्याम तू है मेरा,
कैसे कह दूँ तू बेवफा है,
हर मुश्किल में थामा हाथ है मेरा,
तेरा साथ जो पाया दूर हुआ बुरा साया,
जबसे अपना बनाया है तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
भोली भाली प्यारी सूरत तेरी,
नींद चुराके ले गयी बाबा मेरी,
जबसे देखा चाँद सा सोणा मुखड़ा,
बदल गई है किस्मत बाबा मेरी,
अब चाहा यही है, ना चाहा कोई है,
तेरा प्यार जो पाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
कल तक थे जो दूर हैं पास वो आये,
अपना कहकर मुझको गले लगाएं,
अजब है लीला सांवरिया ये तेरी,
कैसे कैसे हालात प्रभु दिखलाये,
जो बनते थे पराये मुझे अपनापन दिखाएँ,
इस काबिल बनाया है,
तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
जब तक है ये साँस तू साथ निभाना,
छोड़ मुझे अब दूर कहीं ना जाना,
अर्णव माधव जिए तेरे ही दम से,
पाठक (जतिन पाठक-लेखक ) दिल से करे तेरा शुक्राना,
सूर्यवंशी ये गाये सोनू दिल से रिझाये,
सब तेरी ही माया है,
तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
हर ग़म को भुलाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
हर धड़कन में नाम है बस तेरा,
मैं हूँ तेरा श्याम तू है मेरा,
कैसे कह दूँ तू बेवफा है,
हर मुश्किल में थामा हाथ है मेरा,
तेरा साथ जो पाया दूर हुआ बुरा साया,
जबसे अपना बनाया है तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
भोली भाली प्यारी सूरत तेरी,
नींद चुराके ले गयी बाबा मेरी,
जबसे देखा चाँद सा सोणा मुखड़ा,
बदल गई है किस्मत बाबा मेरी,
अब चाहा यही है, ना चाहा कोई है,
तेरा प्यार जो पाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
कल तक थे जो दूर हैं पास वो आये,
अपना कहकर मुझको गले लगाएं,
अजब है लीला सांवरिया ये तेरी,
कैसे कैसे हालात प्रभु दिखलाये,
जो बनते थे पराये मुझे अपनापन दिखाएँ,
इस काबिल बनाया है,
तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
जब तक है ये साँस तू साथ निभाना,
छोड़ मुझे अब दूर कहीं ना जाना,
अर्णव माधव जिए तेरे ही दम से,
पाठक (जतिन पाठक-लेखक ) दिल से करे तेरा शुक्राना,
सूर्यवंशी ये गाये सोनू दिल से रिझाये,
सब तेरी ही माया है,
तुम्हे अपना बनाया है,
कैसा ये जादू चलाया है दीवाना मुझे बनाया है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सांवरिया सरकार लिरिक्स Sanvariya Sarkar Sun Le Meri Darkar Lyrics
- मेरे साँवरे की ये दया का असर है लिरिक्स Mere Sanvare Ki Ye Daya Ka Asar Hai Lyrics
- जबसे तुम्हे पाया तुम्हे दिल में बसाया भजन Jab Se Tumhe Paya Hai Bhajan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |