तू ही तो संकट मोचन शंकर शिवाय
तू ही तो संकट मोचन शंकर शिवाय
अन्धकार मेरा, तेरा राह है मेरा बसेरा,
चाहे जो भी आये मुझको डराए,
डरता नहीं मैं किसी से,
चाहे जो भी आये मुझको डराए,
डरता नहीं मैं किसी से,
ये साँसे जपती तेरी माला,
हर पहर है मर्ज पे,
रूद्र रूप तेरा,
है मुझमे शामिल,
तू ही तो संकट मोचन,
शंकर शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
हो श्रष्टि करता तुम्ही,
हो तुम्ही प्रलय देव,
इक नजर से तुम्हारी,
हो पापियों का भेद,
हो नृत्य रूप जब तुम्हारा,
हे शंकरा हे महादेव,
हो नृत्य रूप जब तुम्हारा,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
चाहे जो भी आये मुझको डराए,
डरता नहीं मैं किसी से,
चाहे जो भी आये मुझको डराए,
डरता नहीं मैं किसी से,
ये साँसे जपती तेरी माला,
हर पहर है मर्ज पे,
रूद्र रूप तेरा,
है मुझमे शामिल,
तू ही तो संकट मोचन,
शंकर शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
हो श्रष्टि करता तुम्ही,
हो तुम्ही प्रलय देव,
इक नजर से तुम्हारी,
हो पापियों का भेद,
हो नृत्य रूप जब तुम्हारा,
हे शंकरा हे महादेव,
हो नृत्य रूप जब तुम्हारा,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
