श्याम बाबा की क्या बात है देता हारे
साँवरियाँ, साँवरियाँ, मेरा प्यारा साँवरियाँ,
साँवरियाँ, साँवरियाँ, मेरा प्यारा साँवरियाँ,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊँ, ये तो उनकी करामात है,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है,
झूठे वादे तो दुनियाँ करे वक़्त पड़ते ही बदले सारे,
श्याम बदले कभी ना नजर करता किरपा की बरसात है,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है,
छोड़ दे झूठे बँधन प्यारे मतलब के ये है रिश्ते सारे,
सच्चे मन से तू आकर तो देख लखदाता तेरे साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है,
बिन माँगे ये बरता झोली माँगने की जरुरत नहीं,
अब तो चहल दीवाने तेरी झोली भरता ये दिन रात है,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊँ, ये तो उनकी करामात है,
श्याम बाबा की क्या बात है, देता हारे का ये साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं