गजबण शिरडी में चाली भजन लिरिक्स Gajban Shiradi Me Chali Bhajan Lyrics

गजबण शिरडी में चाली भजन लिरिक्स Gajban Shiradi Me Chali Bhajan Lyrics

 
गजबण शिरडी में चाली भजन लिरिक्स Gajban Shiradi Me Chali Bhajan Lyrics

ॐ साईं राम, ॐ साईं राम,
टिकट मैंने दिल्ली ते मंगवाई, चादर लखनऊ ते ले आई,
टिकट मैंने दिल्ली ते मंगवाई, चादर लखनऊ ते ले आई,
सबका मालिक एक जगत में, मन में ऐसी मस्ती छाई,
द्वारका मे मिलेंगे साईं, सुरति करने मैं लागी,
श्रद्धा सबुरी पल पल रटती,
साई बाबा देवे भभूति,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,

साईं खिचड़ी सबने खाई ऐसा खेल निराला,
ऐसा रुतबा दिखा रहा है, बाबा शिरडी वाला,
साईं खिचड़ी सबने खाई ऐसा खेल निराला,
ऐसा रुतबा दिखा रहा है, बाबा शिरडी वाला,
बैठ्या मौन, हाथ पे ॐ रहे सदा, चेहरे पे लाली,
श्रद्धा सबुरी पल पल रटती,
साई बाबा देवे भभूति,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,

हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सब हैं भाई भाई,
सबका मालिक एक कहणिया, एक अकेला साईं,
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सब हैं भाई भाई,
सबका मालिक एक कहणिया, एक अकेला साईं,
कुरता फट्या ध्यान में डट्या, ये भक्ति है देवों वाली,

श्रद्धा सबुरी पल पल रटती,
साई बाबा देवे भभूति,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,

सतपाल रहोटिया चौखट पे, ज्या नतमस्तक हो ज्याता,
ॐ साईं राम कहो वो पल में दरश दिखाता,
सतपाल रहोटिया चौखट पे, ज्या नतमस्तक हो ज्याता,
ॐ साईं राम कहो वो पल में दरश दिखाता,
अशोक भगत ने, पूजे साईं की थाली,
श्रद्धा सबुरी पल पल रटती,
साई बाबा देवे भभूति,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
ॐ साईं राम, ॐ साईं राम,
टिकट मैंने दिल्ली ते मंगवाई, चादर लखनऊ ते ले आई,
टिकट मैंने दिल्ली ते मंगवाई, चादर लखनऊ ते ले आई,
सबका मालिक एक जगत में, मन में ऐसी मस्ती छाई,
द्वारका मे मिलेंगे साईं, सुरति करने मैं लागी,
श्रद्धा सबुरी पल पल रटती,
साई बाबा देवे भभूति,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
भगतणी शिरडी में चाली, या गजबण शिरडी में चाली,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें