सूरजगढ़ निशान की महिमा भजन लिरिक्स Surajgadh Nishan Ki Mahima Bhajan
सूरजगढ़ निशान के नीचे जो भी आया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
ना जाने कितने भक्तों का इस निशान में तप बल है
इसीलिए युगों युगों से ये सफ़ेद है उज्जवल है
सदियों से ये श्याम शिखर पर चढ़ता आया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
सूरजगढ़ से पैदल चलते श्याम का ध्यान लगा कर के
बूढ़े बालक नर और नारी मन में भाव जगा कर के
चलने वालों पर बाबा की छत्र छाया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
इस निशान को सच्चे मन से जो भी शीश नवाता है
मनोकामना पूरी होती कृपा श्याम की पाता है
इस निशान में श्याम धनी का तेज समाया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
सूरजगढ़ निशान को बिन्नू शीश झुका वंदन करता
शक्ति देता भक्ति देता सारे संकट ये हरता
भक्त और भगवन का इसने मेल कराया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
ना जाने कितने भक्तों का इस निशान में तप बल है
इसीलिए युगों युगों से ये सफ़ेद है उज्जवल है
सदियों से ये श्याम शिखर पर चढ़ता आया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
सूरजगढ़ से पैदल चलते श्याम का ध्यान लगा कर के
बूढ़े बालक नर और नारी मन में भाव जगा कर के
चलने वालों पर बाबा की छत्र छाया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
इस निशान को सच्चे मन से जो भी शीश नवाता है
मनोकामना पूरी होती कृपा श्याम की पाता है
इस निशान में श्याम धनी का तेज समाया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
सूरजगढ़ निशान को बिन्नू शीश झुका वंदन करता
शक्ति देता भक्ति देता सारे संकट ये हरता
भक्त और भगवन का इसने मेल कराया है
खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लड़ फड के तेरा श्यामा हुण छडिया नयी जांदा लिरिक्स Lad Phad Ke Tera Shyama Lyrics
- वो आ गया खाटू वाला लिरिक्स Vo Aaa Gaya Khatu Wala Lyrics
- प्रभु श्याम से यारी तू लगा के देख बावरे लिरिक्स Prabhu Shyam Se Yari Lyrics
- जो मांगोगे मिलेगा अर्जी लगा के देखो लिरिक्स Jo Mangoge Milega Lyrics
- श्री खाटू श्याम जी चालीसा हिंदी Lyrics Shri Khatu Shyam Chalisa Hindi Lyrics Shyam Chalisa
- है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे लिरिक्स Hai Ye Jindagi Shyam Tere Sahare Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |