तेरी रहमत का जिसे सतगुरु सहारा मिल गया Teri Rahmat Ka Jise Satguru Sahara Mil Gaya
तेरी रहमत का जिसे सतगुरु सहारा मिल गया,
उसको भवसागर का सचमुच ही किनारा मिल गया,
फिर उसे दर दर भटकने की कहाँ हाजत रही,
जिसको तेरे नूरी जलवे का नज़ारा मिल गया,
जिसने दिल तुझको दिया सब कुछ उसी ने पा लिया,
गोया बरकत का ख़ज़ाना उसको सारा मिल गया,
दायिमि राहत मिली मेरे दिले नाशाद को,
फ़ख़र है मुझको मेरा दिलदार प्यारा मिल गया,
दो जहाँ की दौलतें उसकी नज़र में हेच है,
प्यार जिसको मेरे सतगुरु जी तुम्हारा मिल गया,
तेरे कदमों में ठिकाना मिल गया जब दास को,
अपनी किस्मत का मुझे रोशन सितारा मिल गया,
उसको भवसागर का सचमुच ही किनारा मिल गया,
फिर उसे दर दर भटकने की कहाँ हाजत रही,
जिसको तेरे नूरी जलवे का नज़ारा मिल गया,
जिसने दिल तुझको दिया सब कुछ उसी ने पा लिया,
गोया बरकत का ख़ज़ाना उसको सारा मिल गया,
दायिमि राहत मिली मेरे दिले नाशाद को,
फ़ख़र है मुझको मेरा दिलदार प्यारा मिल गया,
दो जहाँ की दौलतें उसकी नज़र में हेच है,
प्यार जिसको मेरे सतगुरु जी तुम्हारा मिल गया,
तेरे कदमों में ठिकाना मिल गया जब दास को,
अपनी किस्मत का मुझे रोशन सितारा मिल गया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- गुरू मम सूरत को गगन पर चढ़ाना भजन Guru Mam Surat Ko Gagan Par Chadhana Bhajan
- मेरी हाज़री लग जाए गुरूजी के सत्संग में Meri Hajiri Lag Jaaye Guruji Ke Satsang Me
- चल मूँगरी चल तो चल चलिए Chal Mungari Chal
- तुम ही मेरे सतगुरु तुम ही मेरे साहिब Tum Hi Mere Satguru Tum Hi Mere Sahib
- मेहर करीं Mehar Kari Mere Datiya Mehar Kari
- गुरू मम सूरत को गगन पर चढ़ाना भजन Guru Mam Surat Ko Chadhana Bhajan