तू ना विसारी दाता मेन्नु भजन लिरिक्स

तू ना विसारी दाता मेन्नु भजन Tu Na Bisari Data Mennu Bhajan

 
तू ना विसारी दाता मेन्नु भजन लिरिक्स Tu Na Bisari Data Mennu Bhajan Lyrics

तू ना बिसारी दाता मेन्नु भजन लिरिक्स
Tu Na Bisari Data Mennu Bhajan Lyrics
Devotional Bhajan Lyrics Hindi
तू ना विसारी दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
तू ना बिसारी दाता मेन्नु, जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
( हे प्रभु, तुम मुझे भूल मत जाना जैसे की मैं तुम्हे भूल गया था। सुख में हम ईश्वर को भूल जाते हैं इसलिए हे प्रभु तुम मुझे भूल मत जाना। Lord, don't forget me as if I forgot you. We forget God in happiness, so Lord, don't forget me)

तू रूसियों जग हो गया बैरी,
किस किस दे मैं जा पवां पैरी,
चरनी लगावी दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
तू ना बिसारी दाता मेन्नु, जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
(हे ईश्वर, जबसे आप मुझसे नाराज हो गए हैं, सारा संसार ही मेरा दुश्मन बन गया है और मुझे सभी लोगों के पैरों में पड़ना पड़ता है। हे ईश्वर मुझे अपने चरणों में स्थान दो और मुझे भूलना मत। O God, since you have been angry with me, the whole world has become my enemy and I have to fall in the feet of all the people. Oh god give me a place at your feet and don't forget me)
तू दाता मैं दीन भिखारी,
दर तेरे ते मैं झोली पसारी,
खाली ना मोड़ी दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
तू ना बिसारी दाता मेन्नु, जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,

(हे ईश्वर, आप सभी के मालिक हो, सभी के स्वामी हो, मैं आपके दर पर झोली पसारे खड़ा हूँ, मुझे खाली मत मोड़ना और मेरी मदद करना। O God, you are the master of all, the master of all, I am standing at your door, do not turn me blank and help me )
रात हनेरी घूमन घेरी,
फस गयी नाव भंवर विच मेरी,
पार लगावीं दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
तू ना बिसारी दाता मेन्नु, जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,

(हे ईश्वर मेरे पर यह मुश्किलों की काली रात छाई है और मेरी नाँव बीच भँवर में फँस गई है। मेरी नैया को पार लगाना। मुझे भूल मत जाना प्रभु O God, this dark night has come upon me, and my vessels is stuck in the middle of the whirlpool. Don't forget me god )
दासी तेरी अर्ज़ गुज़ारे,
किंवे आवा मैं तेरे द्वारे,
राह दिखावीं दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,
तू ना बिसारी दाता मेन्नु,
जे मैं तेन्नु भुल्ल के बिसारेया,

(मैं आपका दास हूँ और आपसे अर्जी लगाता हूँ की मुझे सही मार्ग दिखाओ जिससे मैं आपके द्वार तक आ सकूँ। I am your servant and I request you to show me the right path so that I can come to your door. ) 
ਤੂ ਨਾ ਵਿਸਾਰੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,
ਜੇ ਮੈਂ ਤੇਨੁ ਭੁੱਲ ਕੇ ਵਿਸਾਰੇਯਾ,

ਤੂ ਰੂਸਿਯੋ ਜਗ ਹੋ ਗਯਾ ਵੈਰੀ,
ਕਿਸ ਕਿਸ ਦੇ ਮੈਂ ਜਾ ਪਵਾਂ ਪੈਰੀ,
ਚਰ੍ਨੀ ਲਗਾਵੀਂ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,
ਜੇ ਮੈਂ ਤੇਨੁ ਭੁੱਲ ਕੇ ਵਿਸਾਰੇਯਾ,
ਤੂ ਨਾ ਵਿਸਾਰੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,

ਤੂ ਦਾਤਾ ਮੈਂ ਦੀਨ ਭਿਖਾਰੀ,
ਦਰ ਤੇਰੇ ਤੇ ਮੈਂ ਝੋਲੀ ਪਸਾਰੀ,
ਖਾਲੀ ਨਾ ਮੋੜੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,
ਜੇ ਮੈਂ ਤੇਨੁ ਭੁੱਲ ਕੇ ਵਿਸਾਰੇਯਾ,
ਤੂ ਨਾ ਵਿਸਾਰੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,

ਰਾਤ ਹਨੇਰੀ ਘੁਮਨ ਘੇਰੀ,
ਫਸ ਗਯੀ ਨਾਵ ਭੰਵਰ ਵਿਚ ਮੇਰੀ,
ਪਾਰ ਲਗਾਵੀਂ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,
ਜੇ ਮੈਂ ਤੇਨੁ ਭੁੱਲ ਕੇ ਵਿਸਾਰੇਯਾ,
ਤੂ ਨਾ ਵਿਸਾਰੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,

ਦਾਸੀ ਤੇਰੀ ਅਰਜ਼ ਗੁਜ਼ਾਰੇ,
ਕਿਂਵੇ ਆਵਾ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਦ੍ਵਾਰੇ,
ਰਾਹ ਦਿਖਾਵੀਂ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,
ਜੇ ਮੈਂ ਤੇਨੁ ਭੁੱਲ ਕੇ ਵਿਸਾਰੇਯਾ,
ਤੂ ਨਾ ਵਿਸਾਰੀ ਦਾਤਾ ਮੈਨੂੰ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें