यदि नाथ का नाम दयानिधि है भजन लिरिक्स
यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हर दुखियाँ जन के,
दुःख कलेश हरेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,
जिस अंग की शोभा सुहावनी है,
जिस सामली रंग में मोहनी है,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
दृग प्याले भरे गे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,
करुणानिधि नाम सुनाया जिन्हे,
चरणामृत पान करवाया जिन्हे,
सरकार अदालत में गवाह,
सरकार अदालत में गवाह,
सभी गुजरेंगे कभी न कभी,
हम द्वार पे आपके आके पड़े,
मुद्दत से इसी जिद पर हैं अड़े,
भव सिंधु तरे जो बड़े तो बड़े,
बिंदु तरेंगे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हर दुखियाँ जन के,
दुःख कलेश हरेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,
जिस अंग की शोभा सुहावनी है,
जिस सामली रंग में मोहनी है,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
दृग प्याले भरे गे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,
करुणानिधि नाम सुनाया जिन्हे,
चरणामृत पान करवाया जिन्हे,
सरकार अदालत में गवाह,
सरकार अदालत में गवाह,
सभी गुजरेंगे कभी न कभी,
हम द्वार पे आपके आके पड़े,
मुद्दत से इसी जिद पर हैं अड़े,
भव सिंधु तरे जो बड़े तो बड़े,
बिंदु तरेंगे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |