यदि नाथ का नाम दयानिधि है भजन लिरिक्स Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai Bhajan Lyrics

यदि नाथ का नाम दयानिधि है भजन लिरिक्स Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai Bhajan Lyrics

 
यदि नाथ का नाम दयानिधि है भजन लिरिक्स Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai Bhajan Lyrics

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हर दुखियाँ जन के,
दुःख कलेश हरेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,

जिस अंग की शोभा सुहावनी है,
जिस सामली रंग में मोहनी है,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
उस रूप सुधा के सनेहियों के,
दृग प्याले भरे गे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दया निधि है,

करुणानिधि नाम सुनाया जिन्हे,
चरणामृत पान करवाया जिन्हे,
सरकार अदालत में गवाह,
सरकार अदालत में गवाह,
सभी गुजरेंगे कभी न कभी,

हम द्वार पे आपके आके पड़े,
मुद्दत से इसी जिद पर हैं अड़े,
भव सिंधु तरे जो बड़े तो बड़े,
बिंदु तरेंगे कभी न कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें