मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों लिरिक्स

मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों Mohabbat Ho Gayi Tumse Sanware Shyam Lyrics

 
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों लिरिक्स Mohabbat Ho Gayi Tumse Sanware Shyam Lyrics

महोब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
तेरी चर्चा तेरा चिंतन, है आठो याम जाने क्यों
महोब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों

मिला जिससे मैं खाटू मैं तेरी धुन मैं वो दीवाना
बड़ा खुश हो रहा बनकर तेरी ज्योत का परवाना
तेरे भगतो में अलग मस्ती साँवरे श्याम जाने क्यों
महोब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
जय श्याम श्री श्याम, जय श्याम श्री श्याम
 धरा पे लाख है गुलशन लदी फूलों से हर डाली
बहुत ढूंढा है गुल तुझसे मगर लौटा हूँ मैं खाली
अलग खुशबू का मालिक तू साँवरे श्याम जाने क्यूँ
महोब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों

भरी रहती मेरी झोली ना जाने कब तू दे जाता
अलग अंदाज देने का ललित ये ना समझ पाता
जहाँ मैं हूँ वहाँ तुम हो साँवरे श्याम जाने क्यों
महोब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

+

एक टिप्पणी भेजें