आई होली साँवरिया भजन
धूम मचाने आ जइयो आई होली साँवरिया,
होली सावरिया आई होली साँवरिया,
खेले सावरिया होली खेले साँवरिया,
आके रंग जमा जइयो आई होली साँवरिया,
ग्वालो की टोली संग गोपिया बुलाई है
राधा जैसी गोरी गोरी सखियां भी आई है
सामने तो छलिया तू आके दिखा
आई होली साँवरिया,
ढोल नगाड़ा और चंग बजायेंगे
मुरली की धुन पर रास रचायेंगे
ताल से ताल मिला ले जरा
आई होली साँवरिया,
मलेंगे गुलाल तेरे मारे पिचकारी
आज न चलेगी कोई चाल तुम्हारी
इतनी अकड़ न तो हमको दिखा
आई होली साँवरिया,
तेरे बिना श्याम सुनी सुनी लागे
मोहन कौशिक और हरीश गुण गाके
भक्तो के संग जरा नच के दिखा
आई होली साँवरिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं