दिल मेरा बोले श्याम भजन

दिल मेरा बोले श्याम भजन

 
दिल मेरा बोले श्याम Dil Mera Bole Shyam Lyrics

ओ खाटू वाले बाबा, मन्ने तेरा ही सहारा,
सब छोड़ी दोस्ती यारी, मन्ने लागे तू प्यारा,
बस गया म्हारें मन के अन्दर,
बस गया म्हारें मन के अन्दर,
दिल मेरा बोले श्याम, श्याम श्याम,

थारे नाम की हुई दीवानी, माला तेरे नाम की डाली हूँ,
अपना बनाओं या ना बनाओं, मैं ना जाने वाली हूँ,
ये सुन्दर छवि निराली, मन्ने लागे है प्यारे ,
करता है मेरे श्याम, तू लीले की सवारी,
बस गया म्हारें मन के अन्दर,
दिल मेरा बोले श्याम, श्याम श्याम,
हर ग्यारस को ओ मेरे बाबा तेरे दर पर आती हूँ,
रूठ ना जाए कहीं तूँ मुझसे, हर दम अर्ज लगाती हूँ,
श्याम दर पे आती है दुनियाँ ये सारी,
तेरी महिमा गा के कहे "पूजा तिवारी" (गायिका),
बस गया म्हारें मन के अन्दर,
दिल मेरा बोले श्याम, श्याम श्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post