दशा मुझ दीन की भगवन लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
मैं पापी पातकी हूँ और,
नामी पाप हर तुम हो,
जो लज्जा दोनों नामों की,
बचा लो गे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
जिन्होंने तुमको करुणाकर,
पतित पावन बनाया है,
उन्हीं पतितों को तुम ,
पावन बना लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
यहाँ सब मुझसे कहते हैं,
तू मेरा है, तू मेरा है,
मै किसका हूँ, यह झगड़ा तुम,
मिटा दोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
अजामिल गिद्ध, गणिका जिस,
दया गंगा में तरते है,
उसी में "बिन्दु" (लेखक) सा पापी,
मिला लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
मैं पापी पातकी हूँ और,
नामी पाप हर तुम हो,
जो लज्जा दोनों नामों की,
बचा लो गे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
जिन्होंने तुमको करुणाकर,
पतित पावन बनाया है,
उन्हीं पतितों को तुम ,
पावन बना लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
यहाँ सब मुझसे कहते हैं,
तू मेरा है, तू मेरा है,
मै किसका हूँ, यह झगड़ा तुम,
मिटा दोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
अजामिल गिद्ध, गणिका जिस,
दया गंगा में तरते है,
उसी में "बिन्दु" (लेखक) सा पापी,
मिला लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन सम्हालोगे तो क्या होगा।
अगर चरणों की सेवा में लगा लोगे तो क्या होगा॥
नामी पातकी हूँ मैं और नामी पापहर तुम हो।
जो लज्जा दोनों कि बचा लोगे तो क्या होगा॥
जिन्होंने तुमको करुणाकर पतितपावन बनाया है।
उन्हीं पतितों को तुम पावन बना लोगे तो क्या होगा॥
यहाँ सब मुझसे कहते हैं तू मेरा तू मेरा है।
मैं किसका हूँ ये झगड़ा तुम मिटा दोगे तो क्या होगा॥
अजामिल गिद्ध गणिका जिस दया गंगा से तरते हैं।
उसी में ‘बिन्दु’ सा पापी मिला लोगे तो क्या होगा॥
अगर चरणों की सेवा में लगा लोगे तो क्या होगा॥
नामी पातकी हूँ मैं और नामी पापहर तुम हो।
जो लज्जा दोनों कि बचा लोगे तो क्या होगा॥
जिन्होंने तुमको करुणाकर पतितपावन बनाया है।
उन्हीं पतितों को तुम पावन बना लोगे तो क्या होगा॥
यहाँ सब मुझसे कहते हैं तू मेरा तू मेरा है।
मैं किसका हूँ ये झगड़ा तुम मिटा दोगे तो क्या होगा॥
अजामिल गिद्ध गणिका जिस दया गंगा से तरते हैं।
उसी में ‘बिन्दु’ सा पापी मिला लोगे तो क्या होगा॥
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- गणपति की निकली सवारी Ganpati Ki Nikali Savari
- मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान Marane Wala Hai Bhagwan
- संसार मुसाफिर खाना है (सोने वाले जाग जा ) Sansar Musafir Khana Hai
- उठ जाग मुसाफिर भोर भई Uth Jaag Musafir Bhor
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |