दशा मुझ दीन की भगवन लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics

दशा मुझ दीन की भगवन लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics

 
दशा मुझ दीन की भगवन लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics

दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,

मैं पापी पातकी हूँ और,
नामी पाप हर तुम हो,
जो लज्जा दोनों नामों की,
बचा लो गे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,

जिन्होंने तुमको करुणाकर,
पतित पावन बनाया है,
उन्हीं पतितों को तुम ,
पावन बना लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,

यहाँ सब मुझसे कहते हैं,
तू मेरा है, तू मेरा है,
मै किसका हूँ, यह झगड़ा तुम,
मिटा दोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,

अजामिल गिद्ध, गणिका जिस,
दया गंगा में तरते है,
उसी में "बिन्दु" (लेखक) सा पापी,
मिला लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन,
सँभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में,
लगा लोगे तो क्या होगा,
 
दशा मुझ दीन की भगवन सम्हालोगे तो क्या होगा।
अगर चरणों की सेवा में लगा लोगे तो क्या होगा॥
नामी पातकी हूँ मैं और नामी पापहर तुम हो।
जो लज्जा दोनों कि बचा लोगे तो क्या होगा॥
जिन्होंने तुमको करुणाकर पतितपावन बनाया है।
उन्हीं पतितों को तुम पावन बना लोगे तो क्या होगा॥
यहाँ सब मुझसे कहते हैं तू मेरा तू मेरा है।
मैं किसका हूँ ये झगड़ा तुम मिटा दोगे तो क्या होगा॥
अजामिल गिद्ध गणिका जिस दया गंगा से तरते हैं।
उसी में ‘बिन्दु’ सा पापी मिला लोगे तो क्या होगा॥


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें