अपना मुझे बना ले दर्शन जरा दिखा दे भजन
अपना मुझे बना ले दर्शन जरा दिखा दे भजन
भोले ओ भोले,
तू मेरा, मैं तेरा,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
ओ भोले, तेरा बंदा,
तुझसे बड़ा शर्मिंदा,
पर प्यारा मुझको लागे,
माथे का तेरा चंदा,
तेरा जब~जब डमरू बजता,
कानों को प्यारा है लगता,
तू मुझे समझा दे,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
ओ भोले, श्मशानों में,
डाला है तूने डेरा,
कैसे मैं आऊं मिलने,
दिल घबराता है मेरा,
भोले तू तो है दिलवाला,
द्वार पे लगता कभी ना ताला,
तू मुझे समझा दे,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
भूतों के देव भोले,
कलकत्ता में तेरा डेरा,
तू तन पे भस्म रमाए,
बैठा लगा के डेरा,
इक लौटा जल से खुश होता,
तेरा प्रेमी कभी ना रोता,
मित्तल को भस्म बनाए,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
भोले ओ भोले,
तू मेरा, मैं तेरा,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
तू मेरा, मैं तेरा,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
ओ भोले, तेरा बंदा,
तुझसे बड़ा शर्मिंदा,
पर प्यारा मुझको लागे,
माथे का तेरा चंदा,
तेरा जब~जब डमरू बजता,
कानों को प्यारा है लगता,
तू मुझे समझा दे,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
ओ भोले, श्मशानों में,
डाला है तूने डेरा,
कैसे मैं आऊं मिलने,
दिल घबराता है मेरा,
भोले तू तो है दिलवाला,
द्वार पे लगता कभी ना ताला,
तू मुझे समझा दे,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
भूतों के देव भोले,
कलकत्ता में तेरा डेरा,
तू तन पे भस्म रमाए,
बैठा लगा के डेरा,
इक लौटा जल से खुश होता,
तेरा प्रेमी कभी ना रोता,
मित्तल को भस्म बनाए,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
भोले ओ भोले,
तू मेरा, मैं तेरा,
अपना मुझे बना ले,
दर्शन ज़रा दिखा दे।।
भोलेनाथ से कन्हैया मित्तल ने क्या अर्जी लगायी, ज़रूर सुने || Sawan Special Bholenath Bhajan || SCI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
