एक तमन्ना माँ है मेरी भजन
एक तमन्ना माँ है मेरी भजन
एक तमन्ना माँ है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को, निहारा करूँ,
मैया, हर पल उसी को, निहारा करूँ,
मैया मैया मुख से, उचारा करूँ,
रोज सवेरे उठ कर मैया,
तुझको शीश नवाऊँ मैं
प्रेम भाव से भाँती भाँती का
नित श्रृंगार सजाऊँ मैं,
हाथों से आरती, उतारा करूँ
मैया, हाथों से आरती, उतारा करूँ
दादी दादी मुख से उचारा करूँ
इस तन से जो काम करू मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
खाऊँ जो प्रसाद हो तेरा,
पीऊं वो चरणामृत हो,
आँखों से दर्शन तुम्हारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
"बिन्नू" (लेखक) की विनती माँ तुमसे ,
इतनी किरपा कर देना,
चरणों की सेवा मिल जाए ,
इससे बढ़कर क्या लेना,
असुवन से इनको पखारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
एक तमन्ना दादी है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को, निहारा करूँ,
मैया, हर पल उसी को, निहारा करूँ,
मैया मैया मुख से, उचारा करूँ,
रोज सवेरे उठ कर मैया,
तुझको शीश नवाऊँ मैं
प्रेम भाव से भाँती भाँती का
नित श्रृंगार सजाऊँ मैं,
हाथों से आरती, उतारा करूँ
मैया, हाथों से आरती, उतारा करूँ
दादी दादी मुख से उचारा करूँ
इस तन से जो काम करू मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
खाऊँ जो प्रसाद हो तेरा,
पीऊं वो चरणामृत हो,
आँखों से दर्शन तुम्हारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
"बिन्नू" (लेखक) की विनती माँ तुमसे ,
इतनी किरपा कर देना,
चरणों की सेवा मिल जाए ,
इससे बढ़कर क्या लेना,
असुवन से इनको पखारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
एक तमन्ना दादी है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- जब जब मेरा मन घबराए भजन Jab Jab Mera Man Ghabraaye Bhajan
- रानी सती आज मेरे घर आईं Rani Sati Aaj Mere Ghar Aayi
- सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है भजन
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
